21.9 C
Mathura
Friday, December 27, 2024

थाना जमुनापार पुलिस द्वारा दो चोरों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण 1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को लोहवन मोडथाना जमुनापार मथुरा से दिनांक 27.06.2022 को समय 21.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथी 1. अनिल पुत्र पूरन चौधरी व निवासी कृष्णधाम कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) 2. जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राकेश सिंह धोबी निवासी मीरा बिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) के साथ मिलकर दिनांक 17.05.2022 की रात्रि में डहरुआ फाटक के पास बनी दुकान का शटर तोडकर सामान चोरी किया थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
  2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. तीन अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 03 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 10 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. दो अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 02 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 08 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/350/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्र0नि0 महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा
  2. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौका प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा
  3. है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
  4. का0 306 कप्तान सिंह थाना जमुनापार मथुरा ।

Latest Posts

छात्र कृतार्थ की हत्या में स्कूल प्रबंधक समेत 5 लोगों को पुलिस ने दी क्लीन चिट

Police gave clean chit to 5 people including school manager in the murder of student Kritarth उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बहुचर्चित छात्र कृतार्थ...

अनियंत्रित होकर टैंकर पलटा बड़ा हादसा होने से टला

A major accident was averted when the tanker overturned out of control. हाथरस में मथुरा रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया।...

नरमू अधिवेशन में उत्तर रेलवे के कई मंडलों के कर्मचारी मुरादाबाद पहुंचे।

Employees of many divisions of Northern Railway reached Moradabad for the NARMU convention मुरादाबाद में कंपनी बाग स्थित रेलवे स्टेडियम में 70वें वार्षिक अधिवेशन में...

दालमील मशीन में फंसकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

Woman dies tragically after getting trapped in Dalmeel machine छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र मे एक दालमील की मशीन मे फंसकर एक महिला मजदूर की...

25 गैंगस्टर्स पर कार्रवाई कर जिला प्रशासन ने 171 करोड़ की संपति की कुर्क

District administration seized property worth Rs 171 crore by taking action against 25 gangsters. योगी सरकार में माफियाओ के बुरे दिन आ चुके हैं, वह...

Related Articles