हमारे देश में सपनों को लेकर कई लोगों द्वारा अलग – अलग धारणाएं दी गई है | क्यूंकि कुछ लोग सपने को इतना महत्त्व नहीं देते हैं लेकिन कुछ लोग इस पर बहुत ध्यान देते हैं |
ऐसा माना जाता है कि सपने का हमारे जीवन से गहरा संबंध है और सपने में हम जो भी देखते हैं वह हमारे भविष्य के बारे में इशारा करते हैं |
कई बार जब हम किसी बात को काफी गहराई से सोचते हैं या फिर हम कहे कि किसी बात को लेकर जब हम बहुत गंभीर होते हैं तो उसे ही हम सपने में एक संकेत के रूप में देखते हैं |
आपको बता दे की मनोवैज्ञानिक भी यह मानते हैं कि जब हम किसी चीज की इच्छा रखते है और वह हम अपनी निजी जिंदगी में पूरा नहीं कर पाते हैं उसे हम सपने में देखते हैं |ऐसे ही सपनों में से एक है कभी कभी अपनी शादी का सपना देखना होता है | इस तरह के सपने कई बार कुंवारी लड़कियों को भी आते हैं और शादीशुदा लोगों को भी आते है |
लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन सपनों का क्या मतलब हो सकता है और इसके फल क्या हो सकते हैं | इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कुंवारी लड़कियों को अपने सपने में अपने ही शादी देखना |
आपको बता दे की अगर कोई कुंवारी लड़की सपने में अपनी शादी होती हुई देखती है और जयमाल के साथ फेरे देखती है तो यह शुभ संकेत हो सकता है |
क्यूंकि जब आप अपनी खुद की शादी होते हुए सपने में देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके कुछ बिगड़े काम बनने के संकेत हैं और यदि आप शादी के इंतजार में हैं तो समझ लीजिए कि जल्द ही आपकी शादी होने वाली है |
तो इसीलिए अगर जिन कुंवारी लड़कियों को यह सपना देख रहा है तो उनकी शादी जल्द से जल्द होने वाली है |
इस सपने के अलावा कई और भी ऐसे सपने हैं जो बिल्कुल इसी प्रकार है |
जिनमें दोबारा शादी देखना, किसी की सगाई देखना और किसी अन्य की शादी देखना इत्यादि कई अलग-अलग प्रकार के सपने हैं जिनका भी अलग-अलग मतलब बनता है |