20.1 C
Mathura
Tuesday, January 14, 2025

छात्र कृतार्थ की हत्या में स्कूल प्रबंधक समेत 5 लोगों को पुलिस ने दी क्लीन चिट

Police gave clean chit to 5 people including school manager in the murder of student Kritarth

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बहुचर्चित छात्र कृतार्थ हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है पुलिस ने अपनी चार्जशीट में डीएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और उनके पिता समेत 5 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी। उन्हें सिर्फ सबूत मिटाने और अपराध की सूचना न देने का दोषी माना है। जबकि पुलिस ने छात्र कृतार्थ की हत्या के आरोप में स्कूल के ही कक्षा 8 के एक छात्र को आरोपी बनाया है।पुलिस ने 13 साल के नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है।वही पुलिस का वह एंगल फर्जी निकला जिसमें यह कहा गया था कि स्कूल की तरक्की को लेकर स्कूल प्रबंधक और अन्य लोगों ने तंत्र मंत्र कर छात्र की बलि दे दी थी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र का स्कूल में मन नहीं लगता था। वह स्कूल से छुट्टी चाहता था। बार-बार पूछता था कि अगर कोई स्कूल में मर जाएगा तो क्या छुट्टी हो जाएगी। इसलिए उसने 22 सितंबर की रात में लाल गमछे से गला दबाकर छात्र कृतार्थ की हत्या कर दी और साथी छात्र साहिल के साथ सो गया था।

लेकिन उस समय पुलिस ने यह कहा था कि स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल के पिता जशोधन उर्फ भगत तंत्र-मंत्र करते थे। तंत्र-मंत्र और बलि देने के चक्कर में उन्होंने छात्र कृतार्थ की हत्या कर बलि दे दी। जशोधन और दिनेश को विश्वास था कि तंत्र-मंत्र और बलि देने से स्कूल और काम-धंधे में तरक्की होगी।पुलिस ने अपनी जांच में इसी घटनाक्रम को मानते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।लेकिन अब छात्र कृतार्थ की हत्या में नया मोड आया है जब पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कृतार्थ की हत्या के आरोप में स्कूल के एक छात्र को आरोपी बनाया है।

पुलिस ने जिस छात्र को आरोपी बनाया है, वह मथुरा जिले का रहने वाला है। घटना से तीन माह पहले ही उसने स्कूल में कक्षा 8 में दाखिला लिया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी छात्र अक्सर कहता था कि यदि स्कूल में किसी की मौत हो जाए तो उसे छुट्टी मिलेगी या नहीं। इसी चक्कर में उसने छात्र कृतार्थ की हत्या कर दी।

अब इस मामले में स्कूल के मैनेजर समेत पांचों आरोपियों को मंगलवार को जमानत मिल गई। हालांकि अभी जेल से रिहाई नहीं हुई है। क्योंकि स्कूल प्रबंधक पर बिना अनुमति आवासीय विद्यालय संचालित करने का भी आरोप है। हाथरस बीएसए ने भी इस में मुकदमा दर्ज कराया था।

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर का कहना है कि जांच में नए तथ्य मिले। इसी आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई। जिसमें एक छात्र का नाम सामने आया है।जिसने कृतार्थ की लाल गमछे से गला दबाकर हत्या की थी।पुलिस आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।

आपको बता दे कि थाना चंदपा के गांव चुरसेन निवासी 11 साल का कृतार्थ सहपऊ क्षेत्र के रसगवां गांव के डीएल पब्लिक आवासीय स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता था। वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। पिता श्रीकृष्ण सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 22 सितंबर की रात स्कूल के हॉस्टल में कृतार्थ की हत्या कर दी गई थी।

अगले दिन उसके परिवार के लोगों को स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने सूचना दी कि कृतार्थ की तबीयत खराब है।जब परिजन हॉस्टल पहुंचे तो वहां कृतार्थ नहीं मिला। परिजनों ने फोन पर प्रबंधक दिनेश बघेल से कृतार्थ के बारे में पूछा तो उन्होंने इन लोगों को गुमराह किया। वह कहते रहे कि कृतार्थ को इलाज के लिए ले जाया गया है। कुछ देर बाद पुलिस की मदद से इन लोगों ने सादाबाद के पास दिनेश बघेल को उसकी गाड़ी समेत पकड़ लिया। इस गाड़ी में छात्र कृतार्थ का शव पुलिस ने बरामद किया था।

छात्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके गले पर चोट के निशान थे। कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण ने दिनेश बघेल सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

मृतक छात्र कृतार्थ के ताऊ घनश्याम का कहना है कि पुलिस ने झूठी कहानी रच दी है। प्रबंधक दिनेश बघेल इस मामले में पूरी तरह से दोषी है। उसकी गाड़ी में बच्चे का शव मिला था। फिर भी पुलिस ने उसे हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया। वह इस मामले में हाईकोर्ट जाएंगे।

आरोपी पक्ष के अधिवक्ता कहना है कि कृतार्थ नाम के बच्चे की गला घोंटकर हत्या हुई थी जो एक स्कूल के हॉस्टल में रहता था।इस हत्या के आरोप में स्कूल के डायरेक्टर और उसके पिता जी सहित स्टाफ के तीन लोगो को अरेस्ट किया गया था।पकड़े गए सभी आरोपियों ने कबुल किया था कि यह हत्या हमने की है।पुलिस ने बयान लिखकर सभी को जेल भेज दिया।पुलिस ने अब इसमें दूसरा मोड दिया है,पुलिस का कहना यह है कि हॉस्टल में रहने वाले 11 वर्ष के एक छात्र करन ने कृतार्थ की हत्या की थी।11 वर्ष के बच्चे पर हत्या का चार्ज लगाया है और इन सभी पर साक्ष्य छुपाने कर आरोप लगाया है।

Latest Posts

यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रथ का हुआ शुभांरभ

Traffic awareness chariot launched by traffic police बालाघाट यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेंद्र सिंह के निर्देशन मे समय समय पर स्कूल कालेज...

भारत सरकार की मदद से संस्कृति विवि में शुरू होंगे नए स्टार्टअप

New startups will start in Sanskriti University with the help of Government of India भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलाजी विभाग द्वारा संस्कृति टेक्नोलाजी...

इंजीनियरिंग और मॉडलिंग छोड़ पुरातन सनातन से जुड़ रहे युवा

Youth leaving engineering and modeling and joining ancient Sanatan प्रोफेशनल लाइफ जी रहे आज के दौर के युवाओं में पुरातन सनातन संस्कृति का आकर्षण...

महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान की महाकुम्भ प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी

Mahakumbh administration completed all preparations for the first Amrit Snan of Mahakumbh. प्रयागराज महाकुंभ की भव्य शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा के स्नान...

Related Articles