थाना हाईवे क्षेत्र में गुरूकृपा कालोनी में कारोबारी के घर में हुई लूट व हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना हाईवे पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 01 अभियुक्त को मुठभेड के दौरान लूट के माल, अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण व अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम व पूर्व से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा, पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हाईवे व एसओजी मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, काल डिटेल्स चैक की गयी, मुखबिर मामूर किये गये जिससे उक्त घटना में कारोबारी श्री कृष्ण अग्रवाल के ड्राइवर मोहसीन खान पुत्र कदीर खान निवासी मटिया दरवाजा डींग गेट चौकी डींग गेट थाना गोविन्द नगर उम्र 28 वर्ष द्वारा अपने साथी फारुख पुत्र करीम मंसूरी उर्फ मुल्ले निवासी मटिया दरवाजा डींग गेट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना प्रकाश में आया जिसके क्रम में दिनांक 10.11.2023 को समय करीब 21.40 बजे गुलमोहर सिटी से करीब 100 मीटर पहले कारोबारी के ड्राइवर अभियुक्त मोहसीन खान पुत्र कदीर खान उपरोक्त को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उक्त लूट से सम्बन्धित माल, अवैध असलाह, कारतूस बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के साथी अभियुक्त फारुख पुत्र करीम मंसूरी उर्फ मुल्ले उपरोक्त की गिरफ्तारी के सतत प्रयास जारी है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 04.11.2023 को थाना हाईवे पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाईवे क्षेत्र में स्थित गुरूकृपा कालोनी में एक कारोबारी के घर पर लूट के दौरान कारोबारी श्री कृष्ण अग्रवाल व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गयी है जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगण को तत्काल अवगत कराते हुए थाना हाईवे पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँच कर कारोबारी श्री कृष्ण अग्रवाल व उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल को नजदीकी सिटी होस्पीटल ले जाया गया जहाँ पर कारोबारी श्री कृष्ण अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल की मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पुलिस अधीक्षक नगर, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी द्वारा मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त घटना के क्रम में पीडित परिवार के रिश्तेदार श्याम सिंघल पुत्रशिवशंकर अग्रवाल नि0 धौलीप्याऊ थाना हाईवे जनपद मथुरा द्वारा थाना हाईवे पर तहरीर दी गयी जिसके आधार पर मु0अ0सं0 1117/2023 धारा 302,394 आईपीसी पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटना का शीघ्र व सफल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
अपराध करने का तरीका- अभियुक्त मोहसीन खान पुत्र कदीर खान निवासी मटिया दरवाजा डींग गेट चौकी डींग गेट थाना गोविन्द नगर मथुरा, कारोबारी श्री कृष्ण अग्रवाल उपरोक्त के घर पर ड्राइवर का काम करता था तथा उसका दोस्त फारुख पुत्र करीम मंसूरी उर्फ मुल्ले निवासी मटिया दरवाजा डींग गेट थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा भी पहले सेठ कृष्ण अग्रवाल के यहाँ वृन्दावन स्थित मुकुट की दुकान में आर्डर पर मुकुट सप्लाई करता था फारुख ने अभियुक्त मोहसीन को सेठ कृष्ण अग्रवाल के यहाँ नौकरी पर रखवाया था । उक्त दोनो अभियुक्तो को सेठ कृष्ण अग्रवाल के घर व दुकान की सारी गतिविधियों की जानकरी थी । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त मोहसीन ने पूछताछ पर बताया कि एक महीने पहले ही उक्त दोनो अभियुक्तो ने सेठ कृष्ण अग्रवाल के घर में लूट की योजना बनायी थी । दिनाँक 02.11.2023 को जब मोहसीन को यह पता चला कि सेठ कृष्ण अग्रवाल जी के बेटा गोविन्द, बहु व नाती घूमने के लिए बनारस जा रहे है तो उसने यह बात अपने दोस्त फारुख को बतायी तो फारुख ने कहा कि बहुत अच्छा मौका है। इसके बाद दिनाँक 03.11.23 की रात मे तय योजना के अनुसार फारुख वृन्दावन आ गया था। दोनो ने मिलकर घटना कारित करने का प्लान बनाया। दोनो लोगो को सेठ जी के घर की पूरी जानकारी थी कि लूट में करीब एक से दो करोड रूपये व एक किलो से अधिक सोना मिल जायेगा । बनाये हुये प्लान के आधार पर दोनो अभियुक्तो ने एक बडा स्क्रू पाना रिन्च हाथ के ग्लब्स मास्क व केविल काटने वाला प्लास लेकर घटना की रात्रि में फारूक ने मकान की चावी से मेन गेट खोलकर सेठ जी के घर के अन्दर जाकर सेठ जी के बैड रूम में पहॅुचा तो सेठ जी खट पट की आबाज सुनकर जग गये जगते ही उन्होने फारुख को देखते ही कहा कि फारूक तू यहाँ मेरे घर के अन्दर इस समय कैसे तो फिर फारुख ने अपने हाथ में लिये हुये बडे स्क्रू पाना रिन्च से सेठ कृष्ण अग्रवाल के सिर पर लगातार प्रहार किये जिससे वह वेहोश व लहूलुहान होकर गिर गये थे इतने में सेठ जी की पत्नी ने जग कर बिरोध करने का प्रयत्न किया तभी फारुख ने जान से मारने की नियत से उन पर भी उसी पाना रिन्च से सिर में कई प्रहार कर दिये थे जिससे वह भी बैड से लुढकर नीचे गिर पड़ी थी दोनो लोगो को मरा समझने के बाद फारुख रैकी किये गये एवं प्लान के आधार पर घर की अलमारियो के रैक से नगदी जेबरात सोने चांदी के सामान को थैलो में भरकर एवं अपनी पहचान छिपाने व सबूत मिटाने के लिये किचिन में लगी हुयी डीवीआर के तार काटकर डीवीआर को निकालकर अपने कब्जे में लेकर समस्त सामान सेठ जी के गेट पर खडी इनोवा गाडी में रखकर निकल गया घटना को अन्जाम देकर करीव 05.00 बजे प्रातः सेठ जी की इनोवा गाडी में घर से लूटा गया नगदी व सामान लेकर गाडी में रखकर तय प्लान के आधार पर फारूख बाद चौकी के पास स्थित ईंट मन्डी में मोहसीन से मिला । वाद में उक्त दोनो अभियुक्तो को जानकारी मिली थी कि सेठ की पत्नी तो मर गयी है लेकिन सेठ जिन्दा बचे हैं फिर प्लान के मुताविक अभियुक्त मोहसीन घटना के बाद सुबह प्रातः करीव 09.00 बजे अपनी डियूटी टाइम पर सेठ जी के घर पहुच गया था ताकि उस पर किसी को शक न हो एवं घर के अन्दर जाकर बाहर शोर शराबा करके घटना के बारे में लोगो को बता दिया तथा अभियुक्त वहाँ से मौके पाकर फरार हो गया ।