बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा के शिक्षा संकाय द्वारा बीएड/एमएड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएँ प्रारंभ की गई हैं। यह स्वर्णिम अवसर उन छात्रों के लिए है जो प्रवेश परीक्षा की बेहतरीन तैयारी करना चाहते हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उचित मार्गदर्शन प्राप्त नहीं कर पा रहे थे।
बी०एस०ए० कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने इस विशेष पहल पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा हर छात्र तक पहुंचे, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। यह निःशुल्क कोचिंग विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें। बी०एस०ए० कॉलेज हमेशा से ही छात्रहित को प्राथमिकता देता आया है और यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। मैं सभी विद्यार्थियों से अनुरोध करता हूँ कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।”
निःशुल्क कोचिंग कक्षाएँ 4 मार्च 2025 से शिक्षा संकाय, ब्लॉक-बी, बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा में संचालित हो रही हैं। ये कक्षाएँ अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा संचालित की जा रही हैं, जो विद्यार्थियों को परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराएंगे और उन्हें सफलता के लिए तैयार करेंगे।
इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएँ महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में संपर्क कर सकते हैं या निम्नलिखित शिक्षकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं— डॉ० बी० के० गोस्वामी (संयोजक) – 9410039595
डॉ० रवीश शर्मा (समन्वयक, महाविद्यालय मीडिया) – 9456008166
डॉ० अभिषेक कुरुश्रेष्ठ (शिक्षा संकाय) – 9897636533
डॉ० ब्रजेश बंसल (शिक्षा संकाय) – 9897254775
इस निःशुल्क कोचिंग में सीटें सीमित हैं, इसलिए इच्छुक छात्र शीघ्र पंजीकरण कराएं और प्रवेश परीक्षा में सफलता की ओर अपना पहला कदम बढ़ाएँ!
