स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के लिए जन जागरण अभियान का शुभारंभ
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत समृद्ध भारत को जन जन तक ,गली गली,घर घर तक ले जाने केलिए आज मथुरा वृन्दावन महानगर के हृदय स्थल वार्ड 57 में माननीय मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में हो रहे कार्यक्रमो के अंतर्गत स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय पार्षद रामदास चतुर्वेदी द्वारा स्वच्छता के लिए जनजागरण अभियान को घर घर तक ले जाने केलिए एक पोस्टर जारी किया।
जिसमें घर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण में जनता कैसे सहयोग कर सकती बताया गया है, कचरे के तीन प्रकार,गीला,सूखा और अन्य,गीला कूड़ा हरे कूड़ा दान में रखे, जिसमें रसोई का कचरा,सांग सब्जी के छिलके, आदि शामिल हैं,सूखा कूड़ा नीले कूड़ेदान में रखे जिसमें प्लास्टिक कचरा, बोतलें,रैपर,रवड,धातु कैन, थर्माकोल आदि एवं अन्य इलैक्ट्रोनिक आयटम सी एल एफ, बैटरी, सैनेट्री नेपकिन, आदि अलग थैले में लपेटकर रखें और नियत समय पर अपने गली में सफाई कर्मचारी को प्रदान करें या नियम स्थल पर डस्टबिन में डालै ।
यह बात जन तक पहुंचाने के लिए गलियों में प्रमुख स्थान पर यह पोस्टर चिपकाए जायेंगे,एवं वार्ड की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षक समिति द्वारा विभिन्न माध्यमों से यह संदेश घर पहुंचाया जायेगा।
इस कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रामदास चतुर्वेदी, के साथ भाजपा महानगर जिला मंत्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी, वार्ड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, विनोद तिवारी,होली गेट मंडल नगर मंत्री, नितिन चतुर्वेदी,शरद चतुर्वेदी, सचिन अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल आलू वाले, विनय सारस्वत, कृष्णा चतुर्वेदी, शिवकुमार रावत, अरविंद सौंनी,नगर निगम एस एफ आई लवानिया, क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक महेश काजू, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।