23.2 C
Mathura
Friday, March 21, 2025

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

सेना से सेवा निवृत होकर घर लौटे सैनिक का राधावेली में जोरदार स्वागत

मथुरा । जिले का बेटा भारतीय सेना में रहकर देश के प्रति अपना कर्तव्य को निभाकर जब वापस अपने घर लौटा तो लोगो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोग उसे जुलूस के रूप में घर तक लेकर आए. बाद में ड्रोन से फूल बरसाकर विजेता जैसा स्वागत किया. रास्ते में जगह-जगह साफे बांधे गए. मालाएं पहनाई गई. सेना में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति पर लोगो के लाड प्यार को देखकर यह फौजी भी भावुक हो गया और बोला वह यह प्यार और सम्मान कभी नहीं भुला पाऊंगा
दरअसल भरतपुर जिले के पेगोर गांव निवासी सतीश फौजदार हाल ही में सेना में अपनी नौकरी पूरी करके सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. सतीश फौजदार सेवानिवृत्ति के बाद बृहस्पतिवार को जब अपने घर लौटे तो लोग बेहद खुश हुए.ड्रोन से पुष्प वर्षा कर सतीश फौजदार का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान फौजदार जब बाईपास चौराहे पहुंचे तो उन्हें राधा वैली निवासी एवं मित्रगण लेने पहुंचे. बाद में वहां से गाजे-बाजे के साथ जुलूस के रूप में उन्हें लेकर राधा वैली रवाना हुए. फौजदार को कार में बैठाकर वाहन रैली के रूप में हाइवे से श्री राधा वैली लाया गया. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए इस दौरान वाहनों पर तिरंगा लगाया गया. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए. घर पहुंचने पर अपनी माटी के लाल के स्वागत में लोगो ने पलक-पावड़े बिछा दिए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया. राधा वैली निवासी बोले कि फौजी सतीश फौजदार हमारे लिए न केवल गर्व की अनुभूति का प्रतीक है बल्कि प्रेरणा स्रोत भी हैं. फौजदार की प्रेरणा से आज आस पास के कई युवा देश सेवा के लिए फौज में जाने की तैयारी कर रहे हैं ! सूबेदार सतीश फौजदार ने कहा कि उन्हें यह अपार स्नेह और सम्मान शुरू से ही लोगो से मिलता रहा है. वे पहले भी जब घर आते तो सभी का स्नेह इसी तरह मिलता था.
इसी क्रम में सम्मान समारोह ने उपस्थिति ठा.आर के सिंह यदुवंशी व संस्कृति विश्व विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी किशन चतुर्वेदी ने कहा कि सैनिक हमेशा निडर रहता है और उसे अपनी जान की परवाह भी नही होती वो हमेशा देश के लिए अपनी जान तक दे देता है। एक सैनिक कभी भी ये नही सोचता की उसके बाद उसके परिवार का क्या होगा। सैनिको की एक और बात उन्हे सभी लोगो से भिन्न बनाती है की सैनिक के बाद उसका बेटा भी सैनिक बने ये एक सैनिक चाहता है। इस मौके पर विक्रम प्रधान, ठा.आर के सिंह यदुवंशी,किशन चतुर्वेदी,मनमोहन सिंह,रतन चौधरी,प्रताप पहलवान,नितिन ठाकुर, बीडी राणा, जी के मिश्रा,अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ राजेश बसेड़ी,ठा.हनु,सूबेदार राजेश सिंह,देवदत्त शर्मा,चौधरी जे पी सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Latest Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में 11 वर्षीय बालिका की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में

बरेली थाना फरीदपुर क्षेत्र के जाटव बस्ती, मोहल्ला परा में शनिवार को 11 वर्षीय बालिका आयुषा उर्फ आईशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो...

संस्कृति विवि में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग पर हुई उपयोगी कार्यशाला

संस्कृति विश्वविद्यालय, संस्थान की नवाचार परिषद (मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल), आईईईई, संस्कृति बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा "भारत में पेटेंट प्रारूपण और ई-फाइलिंग"...

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर किए गए वितरित

Free gas cylinders distributed under Prime Minister Ujjwala Yojana प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नें आज लखनऊ में डीबीटी...

संस्कृति विवि में विशेषज्ञों ने छात्रों को उद्यमी बनने के लिए किया जागरूक

Experts at Sanskriti University made students aware to become entrepreneurs संस्कृति विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कामर्स, स्कूल ऑफ...

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह 2025 में संस्कृति विवि सम्मानित

Sanskriti University honored in National Science Day Celebration 2025 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली के प्लेनरी हॉल में राष्ट्रीय विज्ञान...

Related Articles