19.1 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता

संस्कृति विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर हुई निबंध प्रतियोगिता

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदेश द्वारा घोषित मिशन शक्ति चरण-5 के अंतर्गत “महिला सशक्तिकरण पर निबंध लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। विवि के सभागार में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता और आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा आर्ची ने प्रथम, बीबीए की छात्रा मंजरी अग्रवाल ने द्वितीय तथा बीएससी एमएलटी की छात्रा इमरा बानो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रतिभागियों ने निबंध प्रस्तुत किए, जिसमें महिलाओं के लिए शिक्षा के महत्व, आर्थिक स्वतंत्रता, सुरक्षा और नेतृत्व के अवसरों जैसे विषयों का पता लगाया गया। यह रिपोर्ट प्रतियोगिता का एक सिंहावलोकन प्रस्तुत करती है, जिसमें प्रमुख विषयों, प्रतिभागियों की भागीदारी और लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के प्रति गहरी समझ और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने में कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है। प्रतियोगिता में संस्कृति विवि के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. डी.एस. तोमर, डीन छात्र कल्याण, संस्कृति विश्वविद्यालय, प्रोफेसर (डॉ.) रीना रानी, सहायक डीन छात्र कल्याण, नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति चरण 5 ने प्रतियोगिता के प्रारंभ में विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन से जागृत किया। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और प्रो. (डॉ.) एस. वैराचिलाई, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्रों को प्रोत्साहित किया। निबंध लेखन के संबंध में सभी दिशानिर्देश प्रो.(डॉ.) रूबी देवी और प्रो.(डॉ.) स्वीटी अहलावत द्वारा दिए गए। निबंध लेखन प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए एक रचनात्मक मंच प्रदान किया। प्रतियोगिता ने न केवल उनके लेखन कौशल को निखारा बल्कि आलोचनात्मक रूप से सोचने और विचारों को तार्किक रूप से प्रस्तुत करने की उनकी क्षमता को भी बढ़ाया। प्रस्तुत निबंधों की गुणवत्ता में छात्रों का उत्साह उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति फेज-5 की नोडल अधिकारी, डॉ. रीना रानी के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। इस आयोजन के सफल संचालन में छात्र समन्वयक यश श्रीवास्तव, पूरवा गौतम, संजना सोलंकी, शिवम अग्रवाल और कैफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन डॉ. रीना रानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles