19.1 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

संकृति विवि में महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर हुए व्याख्यान

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत महिला नेताओं और देशभक्तों की जीवनियों पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, बृजपांत की क्षेत्रीय संयोजक डा मीनाक्षी शर्मा ने महिला लीडर्स व देशभक्तों के जीवनवृत का उल्लेख करते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. वेराचिल्लई (डीन, SOEIT) ने तकनीकी क्षेत्र में प्रतिभाशाली महिला लीडर्स की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कल्पना चावला को याद किया। डॉ. रीना रानी (नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति फेज-5), डॉ. डी.एस. तोमर (डीन, छात्र कल्याण), और डॉ. नीलम कुमारी (प्रॉक्टर) आदि ने भी विचार व्यक्त किये।। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका गुप्ता और डॉ. रीना रानी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने बड़ी संख्या में व्याख्यान श्रृंखला में अपनी प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की। प्रतिभागियों में मुख्य रूप से पूर्वा गौतम (बीएससी बायोटेक्नोलॉजी), संजना सोलंकी (बीटेक, एआईएमएल), ऋद्धि (बीटेक कंप्यूटर साइंस), आध्या (बीटेक एआईएमएल), सौम्या (बीटेक एआईएमएल) के व्याख्यान प्रभावशाली रहे। संस्कृति विवि की 100 से अधिक छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। विवि प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. रीना रानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles