अब भारत में भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के तीन बैंकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है | जी हाँ, आपको बता दे की रिजर्व बैंक ने तीन सहकारी बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए उन पर धन निकासी सहित कई प्रतिबंध लगाए हैं | रिजर्व बैंक ने कहा कि इन तीनों बैंकों पर की गई कार्रवाई को बैंकिंग लाइसेंस रद्द करने के रूप में नहीं माना जाना चाहिए |
इतना ही नहीं रिजर्व बैंक ने इन बैंकों से पैसों की निकासी को लेकर लिमिट तय कर दिए हैं | अगर आपका भी इनमें से किसी भी बैंक में खाता है, तो आप भी रिजर्व बैंक द्वारा तय निकासी रकम से अधिक नहीं निकाल पाएंगे |
दरअसल आपको बता दे की केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी बैंक बासमतनगर पर प्रतिबंध लगने के चलते जमाकर्ता अपने खातों से राशि नहीं निकाल पाएंगे | इसके अलावा द करमाला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक सोलापुर में जिनका अकाउंट है, वो अपने खातों से केवल 10 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं इससे ज्यादा नहीं |
इन सबके अलावा बैंकिंग नियमों का सही से पालन नहीं करने के कारण रिजर्व बैंक अक्सर बैंकों के ऊपर कार्रवाई करते रहता है | क्यूंकि पिछले दिनों आरबीआई ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक और अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सीतापुर पर प्रतिबंध लगाए हैं |
इन दोनों बैंकों की भी वित्तीय स्थिति खराब है | इस वजह से केंद्रीय बैंक ने इनपर प्रतिबंध लगाए हैं | इन बैंकों के ग्राहकों पर भी खाते से पैसे निकालने पर लिमिट लगाई है और आरबीआई के ही अनुसार भविष्य में ऐसे और बैंकों पर भी प्रतिबंध लगना लगभग तय है |