भगवान श्री कृष्ण बलदाऊ जी महाराज को अति प्रिय है मथुरा का कुश्ती खेल अनुशासन व लगन में रहकर कुश्ती का अभ्यास करें मथुरा के युवा पहलवान — नवनियुक्त एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे आईपीएस ।।
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति ने किया नवनियुक्त एसएसपी का भव्य स्वागत सम्मान ।।
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से नवनियुक्त एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे आईपीएस का खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने अखाड़े के अन्य युवा पहलवानों के साथ एसएसपी साहब का पगड़ी, माला, पटुका ,राम नाम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया एसएसपी साहब ने कहा कुश्ती खेल भगवान श्री कृष्ण वाह वाह बलदाऊ जी महाराज को अप्रिय था अति प्रिय था मथुरा के युवा पहलवान अनुशासन व पूरी लगन में रहकर कुश्ती का अभ्यास करें जिससे मथुरा जनपद का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर किया जा सके इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक, लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान विष्णु पहलवान अंकित पहलवान अंश पहलवान कान्हा पहलवान प्रणव पहलवान पुण्य पहलवान आदित्य ठाकुर विनोद सिंह राणा आदि उपस्थित थे