श्री कृष्ण जन्म स्थान पर मनाया गया विश्व ध्यान दिवस
योग और ध्यान एक दूसरे के पूरक कहे जाते हैं। माना जाता है कि ध्यान रखने से ही योग की क्रिया संभव हो सकती है।
इसी के दृष्टिगत 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया गया है।
इसी के चलते देशभर के साथ मथुरा नगरी में भी शनिवार को विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इसी श्रृंखला में मथुरा के श्री कृष्ण जन्म स्थान परिसर में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से आयोजित हुए विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण जन्म स्थान प्रांगण में श्रद्धालुओं के साथ स्कूली बच्चों ने भाग लेकर ध्यान शिविर का लाभ उठाया। आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षुओं के द्वारा श्रद्धालुओं और स्कूली बच्चों को ध्यान के महत्व से अवगत कराते हुए विभिन्न मुद्राएं संपन्न कराई गई।