बमीठा–बागेश्वर धाम गढ़ा की पहाड़िया में एक महिला की अर्धनग्न अवस्था मे लाश मिली है
बमीठा टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
अज्ञात महिला अर्द्धविक्षिप्त बताई जा रही है फिर भी पुलिस संद्धिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत की जाँच में जुटी है
अभी न्यूज बागेश्वर प्रशासन से अपील करता है कि गढ़ा धाम में आवारा घूम रहे अर्द्धविक्षिप्त महिलाओं एवं पुरुषों की फोटो जारी कर, उनके परिजनों तक मीडिया या प्रशासनिक माध्यम से पहुचाने की कोशिश की जानी चाहिये
जिससे आये दिन होने वाली अज्ञात घटनाओं को कम किया जा सके