वाहन चेकिंग के दौरान एक दर्जन डग्गामार वाहनो का किया गया चालान
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुवायां जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण में चैंकिग आभियान चलाया गया संदिग्ध व्यक्ति-डग्गामार वाहन, लाल-नीली बत्ती- प्रेशर हार्न, पर थाना बण्डा पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही की गयी ।
थाना बण्डा पुलिस द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप चलाये जा रहे अभियान चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-डग्गामार वाहन, लाल-नीली बत्ती- प्रेशर हार्न के दौरान 12 वाहनो के नियमानुसार ई- चालान किये गये और वाहन चालको को उक्त उच्चाधिकारियो के आदेशो निर्देशो से अवगत कराया गया और ट्रैफिक नियमो का पालन करने हेतु हिदायत दी गई