भोरासा – नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर नागदा से भोपाल तक निकाली जा रही पैदल पद यात्रा |भोरासा पहुंची यह यात्रा 30 अप्रैल को नागदा से शुरू हुई थी,जो कि लगभग 12 दिन का सफर तय कर भोपाल पहुंचेगी | यात्रा के पांचवें दिन विश्राम भोरासा में रहा |भोरासा पहुंचने पर यात्रा का स्वागत नगर में कई संगठनों के द्वारा किया गया |इस यात्रा के संयोजक बसंत मालपानी ने बताया कि यह यात्रा गैर राजनीतिक यात्रा है व नागदा को जिला बनाने की मांग काफी वर्षों से हमारे नागदा वासियों के द्वारा की जा रही है | परंतु वर्षों की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है |कमलनाथ सरकार की कैबिनेट में नागदा को जिला बनाने पर सहमति देते हुए इसकी घोषणा हो गई थी परंतु गजट एवं दावा आपत्ति के चलते अभी तक इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है |नागदा के हजारों परिवार हजारों संस्थाओं के समर्थन पत्र हमारे साथ है व यह सब पत्र लेकर हम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पास जा रहे हैं | मुख्यमंत्री से हम लोगों की मांग है कि आने वाले चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले नागदा को पूर्ण रूप से जिला बना दिया जाये |