Volunteers showed their skills of discipline and efficiency
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस उपलक्ष्य में नगर के हायर सेकेंड्री मैदान पर आरएसएस का युवा उत्कर्ष शारीरिक प्रधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवास विभाग के स्वयं सेवकों ने अनुशासन व दक्षता के कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों एवं समाज जनों को संबोधित करते हुए मालवा प्रांत के सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मनीष नीम ने कहा कि भारत देश कालांतर में विश्व गुरू बना हुआ था, लेकिन इसके बाद आक्रांताओं के कारण पतन का दौर शुरू हुआ और देश को गुलाम बनना पड़ा। लेकिन इसके बाद फिर देश ने तरक्की की ओर खुद को अग्रसर किया जिसमें युवा तरूणाई की अहम भूमिका रही है। मैदान पर नियुद्ध, दंड प्रयोग, पद विन्यास, समता, यष्टि, योग आसन आदि का प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों के इस अनुशासन और कौशल को कार्यक्रम में उपस्थित नगरवासियों की भी सराहना मिली।

