180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, ट्रेन में गिलास से नई छलका पानी भी, सोशल मीडिया पर हुई वीडियो वायरल
देश में वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार को ट्रायल रन हुआ | इस ट्रायल रन में ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही | इसके साथ दक्षिणी रेलवे ने ट्रायल रन की वीडियो को साझा किया | रेलवे ने इतनी ज्यादा स्पीड पर नए कोचों के अंदर स्थिरता को लेकर तारीफ भी की | ट्रेन के अंदर की तस्वीरों में दिखा कि पूरी तरह पानी से भरा गिलास भी ट्रेन के 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने पर भी नहीं हिलता है |
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे होने के बाद इसकी बहुत सराहना की जा रही है |इस वीडियो को साजा कर भारत के रेल मंत्री ने भी इसकी तारीफ की है |
महिला के साथ महिलाओ ने की मारपीट,लाठी डंडो से तोड़ा पैर
इसके अलावा आपको यह भी बता दे की अब तक वंदे भारत के कई ट्रायल हो चुके हैं | इस ट्रेन का पहला ट्रायल कोटा और घाट का बरना, दूसरा ट्रायल घाट का बरना और कोटा, तीसरा ट्रायल कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच, चौथा व 5वां ट्रायल कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच छठा ट्रायल कुर्लासी और रामगंज मंडी के बीच किया जा चुका है |
इनके अलावा वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे और एयर कंडीशनर चेयर कार कोच और एक घूमने वाली कुर्सी लगाई गई है | ट्रेन लगी चेयर को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है | इस ट्रेन में GPS आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट भी लगाए गए हैं |
सूत्रों के अनुसार 74 वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्टशन तेजी से चल रहा है | पहले शुरू के 2-3 माह में प्रतिमाह 2 से 3 वंदेभारत का निर्माण होगा और इसके बाद प्रोडक्टशन बढ़ाकर 6 से 7 तक किया जाएगा | इस तरह अगले वर्ष तक देश में 75 से भी अधिक ट्रेनें तैयार की जाएंगी |