उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया वृंदावन स्टेशन का निरीक्षण
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को बेहतर रेल यात्रा सुलभ कराने के लिए योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। मथुरा और वृंदावन के बीच रेलवे ट्रैक के साथ ही वृंदावन रेलवे स्टेशन पर भव्य बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से 400 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इन कार्यों को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के अंतर्गत रेलवे अधिकारियों द्वारा लगातार स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ वृंदावन रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 11 किलोमीटर के सेक्शन में करीब 11 लेवल क्रॉसिंग को एलिमिनेट किए जाने से यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी।
