24 C
Mathura
Friday, October 18, 2024

बी एस ए कॉलेज शिक्षा संकाय और सद्भावना मथुरा के संयुक्त तत्त्वावधान में बच्चों के पालन पोषण में माता पिता की भूमिका दुष्परिणाम व सुधारात्मक उपाय विषय पर एक दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

बी एस ए कॉलेज शिक्षा संकाय और सद्भावना मथुरा के संयुक्त तत्त्वावधान में बच्चों के पालन पोषण में माता पिता की भूमिका दुष्परिणाम व सुधारात्मक उपाय विषय पर एक दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में डॉ जॉय वर्गीश डॉ थॉमस कुट्टी पी फादर वर्गीश कुन्नत प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा व डॉ आर एस गौतम ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व बाबू शिवनाथ जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
इसी सत्र में संगोष्ठी के समन्वयक फादर कुन्नत ने विषय प्रतिस्थापना की और वर्तमान में इस तरह के विमर्श की आवस्यकता को समझाया।
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में केरल से आये विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ जॉय वर्गीश ने कहा कि बच्चे परिवार, समाज, व देश का भविष्य होते है और अब समय आ गया है कि हमे भारत मे बच्चों का पालन पोषण अंतरराष्ट्रीय मानकों और स्तरों के आधार पर प्रारम्भ करना चाहिए। भारतीय बच्चों का ये अधिकार है कि उन्हें वैश्विक मनको के अनुसार स्वास्थ शिक्षा भोजन जल और जीवन जीने कि उन्नत दशाएं प्राप्त हो। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय सोधो का हवाला देकर बताया कि भारत मे माता पिता को बच्चों के पालन पोषण में किन किन पहलुओं पर ध्यान देने की आवस्यकता है ।
संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में डॉ थॉमस कुट्टी ने अव्यवस्थित जीवन शैली के कारण उतपन्न हो रही परेशानियों जैसे अवसाद तनाव अनिद्रा और इनके द्वारा जनित रोग जैसे बी पी मधुमेह हृदयघात आदि पर विस्तार से बताया और इसके निराकरण के लिए कहा कि हमे अपनी जड़ों की तरफ लौटना होगा अपनी अति आधुनिकता की बजाय संस्कृति और परम्पराओ की ओर उन्मुख होना होगा।
प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने कहा कि बच्चों की परवरिश व शिक्षा लालन पालन के उच्च मानदण्डों व वैज्ञानिक ढंग से हो तो भविष्य का भारत श्रेष्ठ भारत होगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ बी के गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ यू के त्रिपाठी, डॉ. रवीश शर्मा, डॉ आनन्द त्रिपाठी, डॉ सुनीता शर्मा ,डॉ चंचल शर्मा ,डॉ रुची अग्रवाल तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी जी के यादव, नीरज कुमार सिंह , देवेंद्र ,राकेश शर्मा गुड्डू, गोविंद सैनी,अमित,रविन्द्र,संजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बी एस ए कॉलेज शिक्षा संकाय और सद्भावना मथुरा के संयुक्त तत्त्वावधान में बच्चों के पालन पोषण में माता पिता की भूमिका दुष्परिणाम व सुधारात्मक उपाय विषय पर एक दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Latest Posts

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जोन-2024 का शुभारम्भ मथुरा। जीवन में आने वाली चुनौतियों से कभी हार मत मानें क्योंकि हर चुनौती कुछ सीख देती है।...

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक

संस्कृति विवि में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, किया जागरूक मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाए गए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी

अपने घरों में रामायण और गीता का पाठ अवश्य करें: साध्वी डा प्राची दीदी एक निजी कार्यक्रम में लोनी पहुंची साध्वी डा प्राची दीदी ने...

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण

श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी हुई पूर्ण मथुरा 14 अक्टूबर मथुरा की प्रख्यात पुरातन 125 साल पुरानी...

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी पहुंचे जीएल बजाज कॉलेज फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने...

Related Articles