पीलीभीत जनपद में ललोरीखेड़ा और पूरनपुर की दो महिलाएं हाथरस भगदड़ कांड की हुई शिकार
पीलीभीत में कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में ग्राम ललौरीखेड़ा के मूल निवासी रिटायर्ड वनरक्षक शिवकुमार की पत्नी रामबेटी भी हाथरस भगदड़ कांड की शिकार हो गई,और उनकी मृत्यु हो गई।मृतक राम बेटी ग्राम ललौरीखेड़ा की मूल निवासी थी और वर्तमान में अपने पति के साथ पीलीभीत में नेहरू पार्क स्थित अयोध्या पुरम गली नंबर 6 में बने घर में रह रही थी।पूरी जानकारी कोतवाल जहानाबाद राजीव शर्मा के द्वारा मीडिया को दी गई है।इसके अलावा पीलीभीत की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव बांगर के रहने वाले रामदीन की 45 वर्षीय पत्नी रामवती भी हादसे की शिकार हो गई हैं।मृतक दोनों महिलाओं के शवों को लेने के लिए उनके परिजन हाथरस रवाना हो गए हैं।