ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में
वृन्दावन की गौरानगर कॉलोनी में कुछ दिनों पूर्व घटित घटना में ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाले आरोपी बॉबी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मथुरा गेट पुलिस चौकी प्रभारी दुष्यंत कुमार कौशिक ने आज दोपहर लगभग पौने एक बजे गुरुकुल विश्व विद्यालय के निकट एक मैदान से आरोपी को दबोच लिया।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही पुलिस ने मामले की तफ्तीश में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मुखबिर की सूचना पर एसआई कौशिक ने तुरंत हरकत में आते हुए अपने हमराह कांस्टेबल रामपाल यादव और सतेंद्र चौधरी के साथ नियत स्थान की घेराबंदी की। पुलिस की यह जद्दोजहद जल्द ही रंग लाई और आरोपी बॉबी को धर दबोचा गया।
थाना वृन्दावन लाकर आरोपी को एसएचओ रवि त्यागी के समक्ष पेश किया गया। एसएचओ ने आरोपी को तुरंत न्यायालय के सामने पेश करने का हुक्म जारी किया। पुलिस की इस फुर्ती और कुशलता से कानून के शिकंजे में आए आरोपी ने कानून के प्रति अपनी बेबसी जाहिर कर दी।
इस कार्रवाई से स्थानीय जनता ने पुलिस की मुस्तैदी और जज्बे की सराहना की है।
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-21-at-18.03.05_4396d118-1024x554.jpg)