छाता में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायत पहुंची
तहसील सभागार छाता में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया । इसमें कुल 42 शिकायतें दर्ज हुई, इसमें से केवल एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ।
समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचे तुलसीराम शर्मा एडवोकेट ने कहा कि तहसील परिसर के कार्यालयों में प्राइवेट कर्मचारी कई वर्षों से कार्यरत है, और अनैतिक कार्य कर रहे है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से प्राइवेट में काम करने वाले को जल्द हटाने की शिकायत की। वही लालपुर गांव के परमानंद ने तहसीलदार न्यायालय में हुई मारपीट को लेकर, को लेकर एक लिखित शिकायत की है और कहा तहसीलदार न्यायालय में तहसीलदार के सामने विपक्षी पार्टी द्वारा मेरे साथ मारपीट की है। जब न्यायालय में ही पीड़ित सुरक्षित नहीं है तो विश्वास उठता दिखाई दे रहा है।और वही प्रदूषण की शिकायत लेकर मुक्कन पहलवान के साथ पहुंचे युवाओं ने बताया कि कस्बा के प्रसिद्ध चन्द्र कुण्ड पर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कस्बे का कूडा कचरा कुण्ड के किनारे बनी दीवार के किनारे व बस स्टैण्ड के पीछे डालकर उसमें प्रतिदिन आग लगाकर जला देते हैं । कस्बे में कोई भी पार्क आदि न होने के कारण कस्बे के सैकड़ों लोग, युवा, वृद्ध, महिलाएं सुवह सुवह टहलते है। पुलिस सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले दर्जनों युवक, युवतियां यहां दौड़, भाग कर तैयारियां करते है। जलते हुए कूड़े से चन्द्र कुण्ड पर भारी मात्रा में नगर में प्रदूषण हो रहा है। उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री से संबंधित लापरवाही की शिकायत अधिवक्ताओं ने की है, जिसकी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी व चन्द्र कुण्ड पर जलाये जा रहे कूडे को लेकर नगर पंचायत छाता को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। और सभी शिकायतों का समय बद्ध तरीके से जल्द निस्तारण किया जायेगा।
इस मौके पर आईएसएस रिंकू सिंह राही, एसडीएम श्वेता सिंह, बीएसए सुनील दत्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा, तहसीलदार रजनीश वाजपेई, नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा, आपूर्ति अधिकारी मोहन उपाध्याय, एसडीओ शरद प्रताप, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी, एबीएसए कैलाश चन्द्र शुक्ल एवं राजस्व कानूनगो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।