सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समापन के मौके पर तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्यजी हुए शामिल
बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिंदू एकता पर यात्रा हुई पूर्ण 21 नवंबर से प्रारंभ हुई 29 नवंबर तक बागेश्वर धाम से राजा राम की नगरी ओरछा पहुंची 160 किलोमीटर की यह यात्रा आज पूर्ण हुई, समापन के अवसर पर जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य और परमार्थ निकेतन के महंत चिदानंद सरस्वती ओर पूरे देश ओर बुंदेलखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह से आए हुए साधु उसमें शामिल हुए ओरछा के लिए यात्रा सुबह से प्रारंभ हुई रास्ते में मध्य प्रदेश सरकार में पंचम ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल भी यात्रा में पहुंचे यात्रा 11:30 बजे के आसपास राजा राम की नगरी पहुंची जहां सर्वप्रथम बागेश्वर धाम सरकार ने सभी भक्त श्रद्धालुओं के साथ राजा राम भगवान के दर्शन किए और यहां मंदिर में पर ध्वज चढ़ाया तत्पश्चात अन्य मंच के कार्यक्रम की शुरुवात के पहले जिसमें सर्व प्रथम बनारस से आए हुए प्रकांड ब्राह्मणों के स्वस्ति वाचन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें मंच पर बैठे देश की अलग अलग जगहों से आए हुए साधु संत के बारी-बारी से सभी संतो के उद्बोधन हुए