किशनगढ़ — बिजावर मार्ग पर हथनी टोर नाला पुलिया से ट्रक के पलट जाने का घटनाक्रम सामने आया है
बताया जा रहा हैं की शुक्रवार दोपहर ट्रक सतना से छतरपुर की ओर जा रहा था तभी हथनी टोर नाला की संकीर्ण पुलिया पर सामने से अचानक बोलरो कार सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में क्रासिंग के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया
घटना में कोई हताहत नहीं हुई है ट्रक चालक सुरक्षित है
हथनी टोर नाला पुलिया से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,, चालक सुरक्षित
