ट्रक ने तोड़े 11 विधुत खंबे, बड़ा हादसा होने से टला
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) गोवर्धन के गांव अडींग के गामोती महोल्ला में बीती देर रात एक ट्रक रामपुर जाते समय विद्युत पोल से टकरा गया , ट्रक के विद्युत पोल से टकराने से निकली चिंगारी से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक में फसे विद्युत तारो की बजह से लगभग 11 विद्युत पोल जमीन पर आ गिरे , जिसके कारण लगभग 700 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी , गनीमत रही कि देर रात होने की बजह से कोई जनहानि नही हुई ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 2:30 बजे ट्रक संख्या R J 11, GB.6198 अडींग से गामैती मोहल्ला होते हुए रामपुर की ओर जा रहा था तभी ट्रक मैं एक विद्युत तार फस गया जिससे जोर से चिंगारी उठने लगी वही ट्रक चालक अपने आप को बचाते हुए ट्रक को भगाने लगा जिससे करीब 11 विद्युत खंभे टूट कर नीचे गिर गए गनीमत रही कि हादसा देर रात्रि में हुआ अगर दिन में होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन वही विद्युत खंभा टूटने पर विद्युत विभाग का लाखों से अधिक का नुकसान हुआ है। जिसमें मोहोल्ला के करीब 700 घरों की लाइट गुल हो गई है। वहीं सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने लाइट को रात में ही बंद कराया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
