33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी को प्रदूषण और गंदगी से बचाने उतरे युवा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी व शिवराज को खून से लिखा पत्र

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में तपोबल प्रभाव से उद्गमित होकर बहने वाली पावन पुण्य सलिला पवित्र नदी मंदाकिनी वर्तमान समय में अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहीं है।कारण ये है की लगभग एक सैकड़ा से अधिक नाले जाकर पवित्र नदी में गिर रहे है चित्रकूट में नदी किनारे बने बड़े बड़े मठ मंदिरों से निकलने वाले गंदे पानी से पवित्र नदी की हालत बिगाड़कर रख दी है। वर्तमान समय में अगर यह कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि “पवित्र नदी मंदाकिनी” तिल तिल कर मृत्यु को प्राप्त हो रही है। तिल तिल कर मर रही पवित्र नदी मंदाकिनी को बचाने चित्रकूट के युवा पत्रकार अनुज हनुमत ने अपने खून से यूपी और एमपी के मुख्यमंत्रियों सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। अनुज हनुमत ने बताया गया कि भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम सदैव से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है। महासती अनुसुइया द्वारा अपने तपोबल से पवित्र नदी मंदाकिनी को उद्गमित किया गया था।ऐसा शास्त्रों और पुराणों में वर्णन मिलता है। वही पवित्र नदी मंदाकिनी वर्तमान समय में अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहीं है।जहां वर्तमान समय में लगभग एक सैकड़ा नाले सीधे नदी में गिरकर नदी को प्रदूषित कर रहे हैं। तो वही नदी किनारों पर लगातार अतिक्रमण के चलते नदी के जल श्रोत धीरे धीरे बंद हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा जा चुका है।साथ ही कई बार यूपी और एमपी के प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है।बावजूद आज तक कोई हल नहीं निकल सका है। अतः एक बार पुनः यूपी और एमपी के मुख्यमंत्रियों सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर पवित्र नदी मंदाकिनी को बचाने की गुहार लगाई जा रही है।अनुज हनुमत ने कहा कि तिल तिल कर मर रही पवित्र नदी को बचाने की दिशा में अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया,तब फिर चित्रकूट के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह उठ खड़ा हो जाएगा।पूर्व में भी अनुज हनुमत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और वो लगातार मंदाकिनी नदी को पुनर्जीवित करने हेतु प्रयासरत हैं

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles