राधाष्टमी पर यह रहेंगी वृंदावन की यातायात व्यवस्था
“सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा ” के स्लोगन के साथ मथुरा पुलिस प्रशासन ने राधाष्टमी मनाने आ रहे तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं के को त्योहारों पर लगने ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 3 दिनो के लिए बरसाना और वृंदावन के सभी सड़क मार्गों पर पार्किंग और ट्रैफिक रोड तय कर दिए है जिसमे दिनांक 21.सितंबर .2023 से 23.सितंबर .2023 तक यानी श्री राधाष्टमी के अवसर पर यातायात व्यवस्था/डायवर्जन प्लान- क्या रहेगा ।
- छाता बरसाना रोड (बरसाना चौराहा)- छाता से बरसाना की और जाने वाले कॉमर्शियल / भारी वाहनो को बरसाना चौराहा से करवा बरसाना की और पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।
- नन्दगांव बरसाना तिराहा – जिसमे नन्दगांव कोसी से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल / और भारी वाहनो को बरसाना तिराहा से बरसाना की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।
- गोवर्धन बरसाना रोड जहां (नीम गांव तिराहा गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल और भारी वाहनो
को नीम गांव तिराहा से बरसाना की और पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। - राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे।
- गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगे।
- राधा विहारी इण्टर कॉलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की और सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगे।
- कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुण्ड पुल के पास सुदामा चौक से पीली कोठी की ओर पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे। श्री राधाष्टमी के अवसर पर दिनांक 21.09.23 से 23.09 23 तक कस्वा बरसाना में इन सभी प्रतिबन्धों के अलावा फायर सर्विस / एम्बूलेन्स एवं इमरजेन्सी वाहन के लिए आवागमन खुला रहेगा।
वाहन प्रतिबंधित होने पर बनाई गई पार्किंग
चिकसौली मार्ग से आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग - ठाकुर मनमोहन सिंह के प्लाट पर पार्किंग
- गोवर्धन ड्रेन पर रूपनगर रोड पर नाल के सहारे चिकसौली की तरफ हरि के मकान पर पार्किंग
- गोवर्धन ड्रेन पर भक्ति वेदान्ता हॉस्पीटल के सहारे खाली जमीन पर पार्किंग
- गोवर्धन ड्रैन पर शुक्र बाजार वाली खाली जमीन पर पार्किंग
: बरसाना से कामा मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग.
- प्रियाकुण्ड पुल के पास पार्किंग
- कामा रोड पर कामा वालो की प्लाट पत्थर की बाउन्ड्री वाल वाली पार्किंग
- कामा रोड पर राधाबाग के पास मोहन निकुज के सामने पार्किंग
- ऊँचा गांव गौशाला के पास खाली जमीन पर पार्किंग
अब बात करते है
: गोवर्धन से बरसाना की ओर आने वाले वाहनो के लिए पार्किंग की तो उनके लिए है - गोवर्धन रोड श्रीजी टाउनशिप (बड़े वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग के लिए)
- गोवर्धन रोड कमई रोड भट्टा की खाली पड़ी जमीन पर बनी पार्किंग
- गोवर्धन रोड नगर पंचायत की पार्किंग के पीछे करहला की तरफ जाने वाले खाली पड़े खेत
- गोवर्धन रोड पर नगर पंचायत की पार्किंग
- गोवर्धन रोड पर इण्डियन आयल पैट्रोल पम्प के सामने बनी पार्किंग
- गोवर्धन रोड जुनसुटी वाले खेत पर बनी पार्किंग
- गोवर्धन रोड गुड्डू सेठ की प्लाट के आमने सामने पार्किंग
- गोवर्धन रोड पदम फौजी के प्लाट के आमने सामने
- गोवर्धन रोड भट्टा पर चिकसौली वाले पर पार्किंग तथा मानपुर वाली प्लाट पर पार्किंग
- गोवर्धन रोड नगला जरैला पुराना भट्टा पर पार्किंग 12. गोवर्धन रोड पर कन्हैया जादौन संकेत वाले के मकान के सामने पार्किंग
- गोवर्धन रोड पर नगला जरैला पर पदम फौजी की पथ्थरवाली बाउन्ड्रीवाल वाला प्लाट
- गोवर्धन रोड पर पेठा वाले पण्डित के प्लाट पर पार्किंग
- कमई- करहला मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग ।
- करहला रोड गोवर्धन ड्रेन के सहारे तुरसी गोस्वामी के खेत पर बनी पार्किंग
- करहला रोड पर गुड्डू सेठ के प्लाट एवं गंगा देवी स्कूल के पास बनी पार्किंग
- करहला रोड पर पदम फौजी के प्लाट पर (खेल मैदान की जमीन) रिजर्व पार्किंग
- करहला रोड पर पदम फौजी के प्लाट (खेल मैदान की जमीन) के सामने रिजर्व पार्किंग ।
छाता मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग ।
- छाता रोड गैस गोदाम के पास कैलाश गौड की प्लाट (दुर्गा मैटेरियल के सामने वाले प्लाट पर बनी पार्किंग
- छाता रोड पर राधेश्याम पैट्रोल पम्प के सहारे बनी पार्किंग
- छाता रोड पर परमार रिसोर्ट से पहले पप्पू पुत्र बुद्धा के खेत के बगल में बनी पार्किंग
- छाता रोड पर श्रीनगर भटटा के सामने (बृजरानी कुटीर) पर
बनी पार्किंग - छाता रोड आजनीख से आगे के०आर० एस० ग्रुप की खाली पड़ी जमीन पर बनी पार्किंग। नन्दगांव और कोसी मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए बनाई गई पार्किंग की तो
- नन्दगाँव मार्ग पर गाजीपुर ग्राम में संस्कृत महाविद्यालय (गन्ना सेन्टर छोटे वाहनों के लिए बनी पार्किंग
- कोसी रोड पर हनुमान मन्दिर के आमने सामने बनी पार्किंग
- कोसी रोड पर संकेत से आगे के० आर०एस० ग्रुप गेट संख्या 01 के अन्दर बड़े वाहनों के लिए बनी पार्किंग
- कोसी रोड पर श्री राधे राधे एन्कलेव की खाली भूमि पर बनी पार्किंग
- कोसी रोड वाके बिहारी टाउनशिप की खाली जमीन पर बनी पार्किंग
- पीडब्लूडी गैस्ट हाउस पर वीवीआई पी लोगों के लिए बनी पार्किंग
- चिकसौली तिराहा पर वीआईपी वाहनो हेतु बनी पार्किंग
- आटा मिल सीएचसी के पास तिराहे पर बनी पार्किंग
- छटीकरा से वृन्दावन की और समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
- छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेंगे।
- वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन जिनमे बड़ी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की और पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।
- रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
- मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के भारी और चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
- वृन्दावन कट पानीगांव से वृन्दाबन की और सभी प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगे।
- पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
- पानीगांव चौराहा से सौ सैंया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे
- पुलिस चौकी जैल के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन / हल्के वाहन सुनरख रोड / वृन्दावन की और कोई वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
- गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दायन की और समस्त प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे। वृंदावन मैं आने वाली गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था
- शिवा ढाबा के पास बनी पार्किंग
- पानीगांव पुलिस चौकी के पास बनी पार्किंग।
- पैराग्लाइडिंग के समीप बनी पार्किंग।
- पानी गांव पशु पैठ पर बड़े वाहन बस इत्यादि के लिए बनी पार्किंग
- पवन हंस हेलीपैड पर बनी पार्किंग
- सब्जी और गल्ला मंडी के अंदर बनी पार्किंग
- दारुक पार्किंग
- TFC मैदान पार्किंग
- •मथुरा से वृंदावन मार्ग की पार्किंग व्यवस्था
- TFC मैदान पार्किंग
- चौहान पार्किंग।
- 3.मंडी पार्किंग।
- ITI कॉलेज पार्किंग जिसमे सभी प्रकार की बडी बसे / ट्रैवलर आदि खड़ी कर सकते है
- पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा की जहां चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।
- छटीकरा से वृन्दावन रोड की पार्किंग व्यवस्था
- माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने बनी पार्किंग-1
उसी के पास बडे वाहन के लिए ही बनी दूसरी पार्किंग
बड़े वाहनो के लिए ही - माता वैष्णों देवी मंदिर के वरावर में खाली मैदान में बनाई गई है तीसरी पार्किंग
जिसके आगे छोटे वाहन के लिए रॉयल भारती मोड़ पर बनी पार्किंग
आगे रुकमणि विहार गोलचक्कर के पास बनी पार्किंग - रुक्मणि बिहार के ही स्कम्वाप बनी मल्टीलेवल कर पार्किंग
- हरेकृष्णा ऑर्चिड के सामने (ई-रिक्शा स्टेण्ड पार्किंग )
- प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पर बनी पार्किंग ।
- वी०आई०पी० लोगों के लिए बनाई गई है जादौन पार्किंग