ग्रामीणों ने पुलिस वालों की दौड़ा-दौड़ा की पिटाई
जिले में एक बार फिर से पुलिस सुर्खियों में आ गई है,
जहां मार खाने वाले पुलिसकर्मी रामपुर नैकिन थाने में पदस्थ बताए जा रहे हैं जिसका आज वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर यह घटना रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम भीतरी की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि कल सोमवार के दिन करीब 11:00 बजे के आसपास की ये घटना है जहां पर अवैध रेत का व्यापार यहां हो रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया था लेकिन ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में पैसे की मांग पुलिस वाले कर रहे थे ऐसा वहां के लोगों ने आरोप लगाया है।
जिस पर गांव वाले भड़क उठे और उन्होंने कहा कि हम एक बार पैसे दे चुके हैं दोबारा हम पैसे नहीं देंगे जिस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही मारपीट कर डाली है।
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की लोगों के द्वारा पिटाई की जा रही है 4 पुलिसकर्मी वीडियो में साफ तौर पर देखे जा रहे हैं वहीं कुछ को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस लाठी और डंडों से मार रही है।
बरहाल इस में क्या सत्यता है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि थाना प्रभारी अभी छुट्टी पर हैं और उनके अलावा अभी एसपी या एडिशनल एसपी का बयान सामने नहीं आया है बहरहाल अभी हम इस वीडियो को पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन वीडियो वायरल के आधार पर लोगों ने ऐसा ही बताया है।
