हम सभी देखते हैं कि आज के समय में सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ अजीब सा वायरल हो रहा होता है और कभी-कभी तो ऐसी चीज वायरल हो जाती है जो यकीन करने के काबिल नही होती है परन्तु यकीन करना पड़ता है कि घर में बंधा पालतू जानवर जो उसको रोज चारा खिलाती हो उसी को ही सबक सिखा दे |
लेकिन यहाँ पर कुछ ऐसा ही सुनने को मिल रहा है कि लड़की ने चारा डाला और चारा डालने के बाद कुछ ऐसा करने लगी जिसको देखकर उस जानवर ने अगले कुछ ही मिनटों में उसको ऐसा पटका की वह दोबारा उठ ही नही पाई और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है और लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है और कहते है कि क्या कोई जानवर ऐसा भी कर सकता है |

दरअसल आपको बता दें कि एक लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंसों के करीब पहुंची और उसने चारा नाद में डाला और वहीं खड़े होकर डांस करने लगी और यार लड़की सिंपल डांस नहीं कर रही थी बल्कि नागिन डांस के स्टेप करती है |
मगर इतने में ही पास में खड़ी एक भैंस को ये पसंद नहीं आया और उसने डांस कर रही लड़की को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बेचारी वहीं नाद में जा गिरी और दोबारा उठ नहीं पाई |
इतना ही नहीं जो उस लड़की की नाचते हुए वीडियो बना रहा था उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी और उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गई |
भैंसों के सामने डांस करते हुए लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर लाखों व्यूज आ रहे हैं और लोग कमेंट भी अलग-अलग तरह की कर रहे हैं |