नौगांव की शोभा देवी समिति द्वारा 27 बी अनाथ बच्ची की शादी बड़े ही धूमधाम से की गई
नौगांव की शोभा देवी समिति द्वारा अनाथ बच्ची की शादी ग्राम झीजन मैं बड़े ही धूमधाम से की गई ग्राम के सभी ग्राम वासियों द्वारा हिंदू रीति रिवाज द्वारा अनाथ बच्ची का बड़े ही धूमधाम से शादी की गई अनाथ बच्ची की शादी में कई समाजसेवियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया वहीं पर नौगांव से आए हर गोविंद गुप्ता द्वारा कानों के लिए सोने के आभूषण दिए गए और कई समाजसेवियों द्वारा कूलर फ्रिज टीवी बैड आदि सामग्री भेंट की गई इस अवसर पर बिजावर के पूर्व विधायक गुड्डन पाठक वहां पर पहुंचे जिन्होंने अनाथ बच्ची को अपना आशीर्वाद दिया बहन तृप्ति कटहल को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया
![नौगांव की शोभा देवी समिति द्वारा 27 बी अनाथ बच्ची की शादी बड़े ही धूमधाम से की गई](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot-2023-06-05-162152-1024x576.png)