सर्वे विभाग की अधिकारी के पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता दिखा बच्चा
मथुरा अभी न्यूज़ ( प्रताप सिंह ) मांट तहसील के गांव बेगमपुर खादर में सर्वे विभाग ने सरकारी जमीन से खड़ी फसल को जुतवाकर अवैध कब्जे हटाए वहीं महिलाएं और बच्चे रोते रहे लेकिन सर्वे विभाग की अधिकारी नहीं पसीजीं
एआरओ श्रीमती प्रीति जैन के साथ मांट, सुरीर और नौहझील थाना पुलिस बल भी मौजूद रहा चार ट्रैक्टरों की सहायता से सरसों, गैहूं के अलावा आलू, फूलगोभी ,बैंगन ,पालक व अन्य सब्जियों की खेती को जुतवा दिया गया
इस दौरान खेती करने वाली महिलाएं और बच्चे रोते गिड़गिड़ाते रहे लेकिन एआरओ नहीं पसीजीं
सर्वे विभाग की अधिकारी के पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता दिखा बच्चा
गांव बेगमपुर में खेत जुतवाने पर सर्वे विभाग की अधिकारी के पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता हुआ एक बच्चा दिख रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है
10 वर्ष का बच्चा विशाल खेत में खड़ा होकर फसलों को देख रहा था बाद में जब उसके खेत में ट्रैक्टर आया तो बालक दौड़कर प्रीति जैन के पास गया और पैर पकड़कर रहम की भीख मांगने लगा
लेकिन उन्होंने उसकी नहीं सुनी बताया गया कि बच्चे के पिता का खेत भी जोत दिया गया था जबकि उसका पिता बीमार है और मां की मृत्यु हो चुकी है उसकी दो छोटी बहनें भी हैं।
