सूरदास महोत्सव 23-24 नवम्बर को, नृत्य-संगीत के दिग्गज देंगे प्रस्तुति
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) संत शिरोमणि सूरदास की याद ताजा करने के उद्देश्य से धर्म नगरी वृंदावन में एक बार फिर से सूरदास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सूरदास महोत्सव समिति द्वारा केशव धाम स्थित पंडित दीनदयाल सभागार में 23 व 24 नवम्बर को आयोजित सूरदास महोत्सव-2022 में देश के जाने-माने शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के दिग्गजों द्वारा शाम 6 से 9 बजे तक अपनी प्रस्तुति पेश कर ब्रजवासियों को लुभाया जाएगा। कला संस्कृति को प्रोत्साहित एवं युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत व कलाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित शास्त्रीय नृत्य संगीत व साहित्य को समर्पित दो दिवसीय सूरदास महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए संयोजक व अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा ने बताया कि महोत्सव की शुरूआत बुधवार को भजन गायक गायत्री शर्मा एवं समूह द्वारा भजन प्रस्तुति के साथ होगा। साथ ही पवित्र भट्ट एवं समूह के कलाकार भरतनाट्यम एवं शैलेंद्र भारती द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं 24 नवम्बर को स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा, जिसमें कलावृक्ष कत्थक केंद्र की बालिकाएं प्रस्तुति देंगी। इसके उपरांत टी लक्ष्मी रेड्डी कुचीपुड़ी नृत्य एवं अभिमन्यु लाल कत्थक नृत्य प्रस्तुति से समा बांधेंगे। वहीं बांसुरी वादक संतोष सन्त की प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन होगा।
