सुलतानगंज विधायक द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के असियाचक पंचायत के पंचायत भवन में बांका सासंद गिरिधारी यादव, और सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं का उदघाटन को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया|
इस दौरान बांका सासंद गिरिधारी यादव और विधायक , ललित नारायण मंडल के द्वारा असियाचक पंचायत में बिहार सरकार के द्वारा चार योजनाओं से बने करोड़ों रुपये से भी अधिक राशि का भवन का उदघाटन फिता काट कर किया गया|
जिसमें इंटर स्तरीय विद्यालय ,पंचायत भवन, पैक्स गोदाम, पुस्तकालय भवन का उदघाटन किया गया| इस दौरान बांका सासंद गिरिधारी यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , भाजपा सरकार संविधान को मिटाने की बात कर रही है| आनेवाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार फुल बहुमत से सरकार बनने की बात कहा। साथ ही सुलतानगंज
विधायक ललित नारायण मंडल ने मिडिया के सवाल पर कहा, भाजपा के द्वारा 12 जुन को अनशन करे हमको कोई मतलब नहीं है| हमको तो प्रधानमंत्री बनाना है| और एक एक की लड़ाई होने की बात कहते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को, प्रधानमंत्री बनाने की बात कहा।
इसको लेकर बीजेपी के जिला प्रवक्ता श्रवण कुमार ने। महागठबंधन के निशाना साधते हुए। जदयू बांका सांसद गिरिधारी यादव पर आडे हाथ लिया। वहीं नितिश कुमार को भी निशाने पर लेते हुए, आईना दिखाया।