सुखेड़ा की बेटी ने रचा इतिहास किया अपने गांव और जिले के साथ प्रदेश का नाम गौरवान्वित
ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी,इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी,सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी,
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटीहम बात कर रहे है मालानी परिवार की बिटिया प्रशांशी की प्रशांशी ने परिवार और समाज के साथ ही सुखेड़ा गांव का नाम किया रोशन।
सुखेड़ा गांव से पहली बेटी है जिसने CA की परीक्षा पास कर CA बनने का अपना सपना साकार किया,रतलाम जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मे सुखेड़ा का नाम आता है, लगभग आठ हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाले सुखेड़ा गांव से आज तक कोई CA नहीं बना था,प्रशांशी मालानी वर्तमान मे भोपाल आयुष मंत्रालय मे जॉब कर रही है, मालानी का सपना था CA बनने का जो अपनी मेहनत और लगन से कामयाब हुई।
प्रशांशी के CA बनने पर परिवार के साथ इस्तमित्रो द्वारा खुशियाँ मनाकर बधाई दी गयी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.
मालानी से चर्चा करने पर अपनी कामयाबी का सेहरा अपने परिवार के सभी सदस्यों द्वारा समय समय पर दिया स्पोर्ट बताया।