सोमवार को 5100 माताओं और बहनों द्वारा लोनी के खेल मैदान गढ़ी कटैया में 23 मई से 29 मई 2023 खेल मैदान गढ़ी कटैया, लोनी में शुरू हो रहे श्रीमद्भागवत कथा का भव्य कलश शोभायात्रा द्वारा शुभारंभ हुआ। इस दौरान भव्य कलश यात्रा का इंदिरापुरी भगतसिंह पार्क से लेकर कथा स्थल तक जगह जगह पुष्पवर्षा, गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और ओबीसी जिला उपाध्यक्ष सतपाल प्रधान सभासद कृष्ण बंसल, सभासद सतेंदर बंसल आदि ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई कथा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और संस्था के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा श्रीमद्भागवत में विश्व कल्याण का मूलमंत्र छिपा हुआ है जिसके पदचिन्हों पर चलकर भारत विश्वगुरु और विश्व में बंधुत्व की भावना जन्म ले सकती है इसके अतिरिक्त कलयुग में परमात्मा तक पहुंचने का सुगम मार्ग श्रीमद्भागवत कथा है जिसका निरन्तर सनातन धर्मियों द्वारा लोनी में आयोजन हो रहा है जो बताता है कि लोनी की धरती सकरात्मक ऊर्जाओं से परिपूर्ण हो रही है और लोनी से नकरात्मक ऊर्जाओं का नाश हो रहा है। मैं सनातन प्रेमी लोनिवासियों से अपील करता हूँ कि आप सभी कथा में अधिक से अधिक भाग लेकर सुंदर कथा का रसपान करें क्योंकि कथावाचक साध्वी कालिंदी भारती जी के श्रीमुख से कथा का वाचन देववाणी के समान है।