श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करने वाले हत्यारे आफताब के घर चले बुलडोजर
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) श्रद्धा की निर्मम हत्या के बाद हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष में इतना रोष है कि उन्होंने एक वीडियो जारी कर सरकार से आफताब के घर पर बुलडोजर चलाने और उसको कठोर सजा दिए जाने की मांग की है,दरअसल दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड से पूरे देश में गुस्से का महौल है. जिस तरीके से श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी हत्याकर शव के 35 टुकड़े किए. यह जानकर कर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. आफताब की इस हरकत को लेकर जगह-विरोध प्रदर्शन हो रहा है.और आफताब का पुतला फूंके जा रहे है।
इसी को लेकर मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा कि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने भारत सरकार से हत्यारी आफताब कि घर पर बुलडोजर चलाकर उसके घर तहस-नहस करने की मांग उठाई है तो वहीं उन्होंने भारत सरकार से हत्यारे आपता को कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने की मांग की वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने शर्मा का कहना है कि जो मुस्लिम युवक हाथ में कलावा बांधकर हिंदू लड़कियों को गुमराह करते हैं हिंदू लड़कियों को बताते हैं कि मैं हिंदू हैं और शादी रचाने का नाटक करते हैं ऐसे युवकों पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए,उन्होंने भारत सरकार से निवेदन किया है कि ऐसी कोई व्यवस्था की जाए जिससे कि ऐसे लड़कों की पहले ही पता चल जाए कि वह मुसलमान है यह हिंदू है और ऐसी घटना फिर से न दोहराई जाएं इसके लिए भी सरकार इस ओर कोई कदम उठाए।
