अनेक दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के लिए चिन्हांकित किया गया
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भैरूंदा में आयोजित इस नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में आज 209 दिव्यांग हितग्राहियों को 23 लाख 90 हज़ार रुपए के 316 सहायक उपकरण प्रदान किए गए है। इस कार्यक्रम में 21 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसायकल, 32 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, 52 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 32 दिव्यांगजनों को एल्बो क्रच, 70 दिव्यांगजनों को बैसाखी, 31 दिव्यांगजनों को वर्किग स्टिक, 5 दिव्यांगजनों को ब्लाइंड केन, 7 दिव्यांगजनों को रोलेटर, 3 दिव्यांगजनों को सेलफोन, 3 दिव्यांगजनों को एडीएल किट, 5 दिव्यांगजनों को स्मार्टफोन, 4 दिव्यांगजनों को सीपी चेयर, 50 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र डिजिटल तथा एक दिव्यांग हितग्राही को ब्रेल किट का वितरण किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के साथ साधना सिंह, सांसद रमाकांत भार्गव, गुरू प्रसाद शर्मा, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।