आगरा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों को आगे बढ़ाओ के नेक उद्देश्य से हर वर्ष की भांति सामाजिक संस्था सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा शिवपुरी-बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय सभागार में शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा में आगरा टॉप करने वाली बेटियों का अभिनंदन किया गया।
सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक और ट्रस्टी मनमोहन चावला, ट्रस्टी रविकांत चावला, अनु चावला, प्रिया कपूर, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मोहिनी तिवारी, वीके अग्रवाल, पूर्व पार्षद डॉ. अशोक अग्रवाल और हरिओम गोयल ने संयुक्त रूप से आईएससी टॉपर काव्या मित्तल, सीबीएसई टॉपर खुशी अग्रवाल और यूपी बोर्ड टॉपर पूजा वर्मा व किट्टू जैन को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
समारोह का संचालन डॉ. रागिनी मित्तल ने किया।
ये बेटियां हैं हजारों युवाओं की प्रेरणा स्रोत
समारोह में सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक-ट्रस्टी समाजसेवी मनमोहन चावला ने संयुक्त रूप से कहा कि इन बेटियों ने अपनी मेधा का परचम फहराया है। सर्वोच्च अंक अर्जित कर आगरा का मान बढ़ाया है। ये बेटियां हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम इन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
29 मई को देंगे नौवां महामेधा सम्मान
सेवा आगरा की संस्थापक श्रीमती सुमन गोयल और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी रविकांत चावला ने संयुक्त रूप से बताया कि 29 मई को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय सभागार में 500 बेटियों को नौवां महामेधा सम्मान प्रदान किया जाएगा।