मुरादाबाद –सिर पर चोट लगने से हुई है ड्राइवर जयदेव की मौत |सरकारी ड्राइवर के पद पर तैनात है मृतक जयदेव | घर के कमरे में मिला जयदेव का शव |एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे |पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा |मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर इलाके की है घटना |अपने सगे बड़े भाई से ज़मीन को लेकर चल रहा था मृतक का विवाद।