31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

सरपंच का चुनाव हर अब बिजावर मे करा रहे राजकुमार शर्मा कांग्रेस बूथ सम्मेलन अजब MP की गजब कहानी

भगवाँ । आज बात बुंदेलखंड की बिजावर विधानसभा सीट की जहां एक और भाजपा से वर्तमान विधायक राजेश बबलू शुक्ला बा दूसरे प्रत्याशी के तौर पर देखा जाए तो रेखा यादव का नाम सामने आ रहा तो वहीं कांग्रेस से कई दावेदार राजेश सिंह पायक कुर्रा राजेश शर्मा सटई कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष केसु राजा गढ़ी गहरवार शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा आबिद सिद्दीकी और एक नया नाम सामने आ रहा है एक और चेहरा राजकुमार शर्मा कांग्रेस पार्टी से जुड़ गया है जिसे कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला महासचिव कांग्रेस का पद दिया गया जिसका ना तो कोई राजनीतिक कैरियर है नाही राजनीति करने योग्य कोई बात है विगत वर्ष बात की जाए सरपंची चुनाव की तो फिलहाल में हुए पंचायती चुनाव मैं चुनावी रंजिश के चलते गांव के दो पक्षों में खूनी संघर्ष खेल हुआ था जिसमें राजकुमार शर्मा का नाम सबसे ऊपर पाया गया था जिसके खिलाफ गुलगंज थाना में धारा 307 के तहत मामला भी पंजीकृत किया गया था बिगत दिनो ग्राम डोगर पुरा से सरपंच पद के उम्मीदवार रहे राजकुमार शर्मा बिजावर विधान सभा से दावेदारी कर करेगे कार्यकर्त्ताओ का सम्मान बिजावर– बिजावर विधान सभा क्रमांक 52 से कांग्रेस नेताओ की फेहरिस्त बड़ी लम्बी और कमी भी नही है। पर एक ऐसा प्रत्याशी जो अपने निज ग्राम से सरपंच के लिए चुनाव तो लडा पर जीत हासिल नहीं कर पाया और हार का मुंह लोगों के बीच नहीं दिखा पाया और खीज मिटाने गुलगंज बसस्टैन्ड पर हवाई फायरिंग कर दिल्ली भाग गया था। जब मामला दर्ज हुआ तो पैसे की दम पर पुलिस से सांठगांठ कर केस को रफा-दफा कर डाला।और अब होने वाले विधानसभा चुनाव में बिजावर से विधायक बनने का ख्वाब देख रहा है। जिसके लिए इस बहरूपिए ने बाकायदा स्वागत एवं सम्मान समारोह का स्वांग रचा है और इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में कही ऐसा तो नहीं की जिन काग्रेस के दो मुहे सपोलो का सहारा ले रहा हो बही इनकी लुटिया डुबाने मे अपनी अहम भूमिका ना निभा दें आपको बता दें कि जो वर्तमान के नेता जी के सहयोग से इस लायक बने हैं कि नेता जी का बिरोथ कर रहे बही इनको राजनैतिक षडयंत्र का शिकार ना बना दें और शर्मा जी दिल्ली मे बैठ कर बसो की सबारी गिनते नजर आए

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles