18 C
Mathura
Wednesday, November 27, 2024

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का एड-टेक कंपनी हाइक एजूकेशन में हुआ चयन

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों का एड-टेक कंपनी हाइक एजूकेशन में हुआ चयन

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के एमबीए, बीबीए, बी.काम और बीसीए के विद्यार्थियों को प्रसिद्ध एड-टेक कंपनी हाइक एजूकेशन ने अपने यहां अच्छे वेतनमान पर नौकरी देने के लिए चयनित किया है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। कंपनी से आए एचआर विभाग की अधिकारी पूर्वी गुप्ता ने बताया कि हाइक एजुकेशन की शुरुआत 2014 में दो दूरदर्शी लोगों की एक टीम द्वारा की गई थी, जिनका लक्ष्य एड-टेक उद्योग में क्रांति लाना था। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक पेशेवरों और शीर्ष विश्वविद्यालयों के बीच अंतर को पाटना था। हाइक एजुकेशन अग्रणी एड-टेक कंपनियों में से एक है जो छात्रों को समर्थन और सहायता देने के लिए शीर्ष बी-स्कूलों के साथ काम करती है। शुरुआत में नोएडा में एक छोटी सी जगह से शुरू हुआ हाइक अब 5 से अधिक स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और इसका लगातार विस्तार हो रहा है। कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव (गुरुग्राम) में स्थित है। संगठन अपने लक्ष्य का पालन करने के मामले में ऊंची उड़ान भर रहा है। इसने 1,00,000 से अधिक पेशेवरों को उनके करियर के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद की है। संबद्ध विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले एमबीए, स्नातक कार्यक्रम और विभिन्न अन्य डिप्लोमा और प्रमाणन कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन पाठ्यक्रम कई पेशेवरों को उनके लक्ष्य हासिल करने में मदद कर रहे हैं। संस्कृति ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड जय वर्धन नगाइच एवं साफ्टस्किल ट्रेनर जयकांत तिवारी ने बताया कि कंपनी द्वारा विवि के छह विद्यार्थियों दीपांजलि द्विवेदी, अर्पिता श्रीवास्तव को बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर तथा अमन उपाध्याय, कार्तिक उपाध्याय, देवांशी लवानियां, अदिति सिन्हा को बिजनेस डवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद के लिए चुना गया है। विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विवि की सीईओ मीनाक्षी शर्मा और कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी ने बधाई दी है। साथ ही उनको कंपनी के साथ मन लगाकर काम करने और विवि का नाम रौशन करने की नसीहत भी दी।

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles