31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

संस्कृति विवि के छात्र ने हरियाणा यूथ बाक्सिंग में जीता गोल्ड

संस्कृति विवि के छात्र ने हरियाणा यूथ बाक्सिंग में जीता गोल्ड

संस्कृति विश्वविद्यालय के बीए मनोविज्ञान के द्वितीय वर्ष के छात्र मनमोहन ने हरियाणा यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। 75 किलो भार वर्ग के इस मुकाबले में पांच मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद यह मेडल हासिल हुआ। हरियाणा यूथ चैंपियनशिप-2023 में हरियाणा के लगभग 450 यूथ बाक्सर ने भाग लिया।
मनमोहन की जीत पर विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता सहित सभी अधिकारियों, शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद मनमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि बचपन के मोटापे से मुक्ति पाने के लिए वे 13 साल की उम्र में बाक्सिंग अकेडमी जाने लगे। अकेडमी में ऐसा मन लगा कि उनका रुझान बाक्सिंग की ओर बढ़ गया। पलवल हरियाणा के गांव बनचारी के रहने वाले मनमोहन ने बताया कि बाक्सिंग की शिक्षा और प्रशिक्षण वे प्रसिद्ध राष्ट्रीय प्रशिक्षक और अनेक पदक विजेता अशोक सिंह सोरोत से उनकी अपनी अकेडमी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स अकेडमी से ले रहे हैं। मनमोहन के पिता श्यामवीरजी खेती करते हैं। चाचा बाबूरामजी और दादाजी नंदलालजी हरियाणा पुलिस में हैं। मनमोहन की दो बड़ी बहनें हैं। सारा परिवार एक साथ रहता है। परिवार की ओर से उन्होंने अपने खेल और पढ़ाई के लिए पूरा सपोर्ट है। संस्कृति विवि के शिक्षक मो. फहीम ने बताया कि मनमोहन की इच्छा बाक्सिंग में देश के लिए खेलने की है। मनमोहन को पढ़ाई और अपने खेल के अलावा कोई और शौक नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह डेढ़ घंटा और शाम को साढे तीन घंटा वे अपनी प्रैक्टिस करते हैं, बाकी समय पढ़ाई पर ध्यान देते हैं।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles