बालोतरा जिले की विभिन्न खेलों की टीमों को कांग्रेस कमेटी जसोल ने हरी झंडी दिखा कर जोधपुर के लिए रवाना किया
24 नवंबर को जिला बालोतरा में ज्योतिबा राव फूले स्टेडियम से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय भाग लेने के लिए बालोतरा जिले की विभिन्न खेलों की टीमों को मुख्य अतिथि रूपेंद्र सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी ,खेल प्रकोष्ठ, जिला बालोतरा कप्तान हरचंद सोलंकी ,अध्यक्ष, नगर कांग्रेस कमेटी जसोल एवं संगठन महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल नगर कांग्रेस कमेटी जसोल ने हरी झंडी दिखा कर जोधपुर के लिए रवाना किया।
जिसमें वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दुर्ग सिंह परिहार, हरीश शर्मा,अशोक सेन ताराराम तिरगर, राजेंद्र पटेल , ममता निंबार्क ,
विक्रम राठौर , शोभा खारवाल , आदि शिक्षकों की उपस्थिति में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 161 छात्र छात्राओं को बालोतरा जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करने के लिए जोधपुर के लिए बड़े हर्ष उल्लास के साथ रवाना किया इसमें मुख्य आकर्षण की बात यह है कि बास्केटबॉल की टीम के कप्तान हरचन्द सोलंकी की टीम में उनके नेतृत्व में उनके तीनों पुत्र भरत,विक्रम, अनिल सोलंकी, ने बालोतरा जिले की टीम में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जसोल के सोलंकी परिवार के पिता व तीनों पुत्रों को माल्यार्पण कर विदाई दी जिसमें जसोल एवं बालोतरा जिले के लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात है इस मौके पर ग्रामीण एवं शहरी लोगों ने बड़ी उत्साह से सभी खिलाड़ियों को विदाई दी।