22.8 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

संस्कृति विवि ने ब्रजप्रांत की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में झंडे गाड़े

संस्कृति विवि ने ब्रजप्रांत की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में झंडे गाड़े

संस्कृति विश्वविद्यालय के कैंपस-1 और कैंपस-2 में परिवार कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि ब्रजप्रांत के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्कृति विवि के लगभग दो सौ पचास से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में संस्कृति विवि की छात्रा मीनाक्षी, छात्र देव कपूर ने प्रथम, अग्रज पटेल, नवनीत मिश्रा को द्वितीय तथा छात्रा दिशा सिंह, छात्र अतुल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विवि को गौरवान्वित किया।
परिवार कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत यह प्रतियोगिता पूरे ब्रज प्रांत के सभी विवि, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच कराई गई थी। संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने ज्ञान प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 100 बहुउत्तरित प्रश्नों को विद्यार्थियों ने टिक लगाकर पूरा किया। संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा शिवानी, दिव्या, सलौनी, राधा, अनामिका, श्रेया, छात्र धीरज, शिवा, यश, ध्रुव प्रकाश को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं और संचालन में प्रमुख रूप से हेमंत दीक्षित, डा. गौरव सर्वांग, डा. राजश्री, डा. दिनेश शर्मा, डा.मोहनन, डा. अभिनव सोनी, डा. नीलम, डा. नेहा पाठक, पायल श्रीवास्तव, डा. सौम्या, लव गोस्वामी, मनोज शर्मा आदि ने भागीदारी की।
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एसजीएम कालेज मथुरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह छैल बिहारी, विभाग संयोजक महेश, स्वामी संगमित्रा, अंबिका प्रसाद, डा. वीरेंद्र मिश्रा, डा. तनवी दुव, डा. गौरव सिंह, संस्कृति विवि से स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. डीएस तौमर आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

चेयरमैन बनकर समृद्धि ज्वैलर्स से ठगी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

चेयरमैन बनकर समृद्धि ज्वैलर्स से ठगी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि शेरगढ़ गांव निवासी राकेश ने बुधवार को...

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

Related Articles