15 हजार विद्युत उपभोक्ताओं पर 25 करोड़ रुपये बकाया
मथुरा। वृंदावन डिवीजन में 15 हजार उपभोक्ताओं पर 25 करोड़ रुपये बकाया है विद्युत बिल बकाएदारों से वसूली के लिए वृंदावन के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें प्रथम चरण में बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है उनको चिन्हित कर कनेकशन काटे जाएंगे। वहीं डोर-टूडोर विद्युत निगम की टीम दस्तक दे रही है मथुरा वृंदावन डिवीजन के विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार रावत ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया बिल की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस कार्य में एसडीओ, जेई के साथ ही मीटर रीडर को भी लगाया गया गया है बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की जा रही है उसके बाद कनेक्शन काटे जाएंगे