राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय बालोतरा में सेवानिवृति समारोह आयोजित।
राजकीय नाहटा जिला अस्पताल बालोतरा में पूर्व पीएमओ एवं सेवारत प्रिंसीपल स्पेशियलिस्ट एन्सथेसिया डॉ. बलराजसिंह पंवार व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता राजकुमारी के राजकीय सेवा पूर्ण होने पर मंगलवार को सेवानिवृति कार्यक्रम आयोजित हुआ।
समारोह में कार्यकारी जिला प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राणुलाल खत्री ने कहा कि कर्त्तव्य परायणता एवं कर्म प्रधान व्यक्तित्व के धनी डॉ. बलराजसिंह पंवार की सेवा बहुत ही सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि डॉ. पंवार अपना कार्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समय पर पूरा करते थे, अतएव इन्हें कर्मप्रधानता की मिशाल कहें तो भी कोई अतिश्योक्ति नही होगी। प्रिंसीपल स्पेशियलिस्ट डॉ. मुकेश राजपुरोहित ने डॉ. पंवार के सेवाकाल की सराहना करते हुए ऊज्जवल भविष्य की कामना की। डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ. बालकृष्ण अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भेरूसिंह डूडी व जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयसिंह ने माल्यार्पण कर डा पंवार को बधाई दी। नर्सिंग ट्यूटर मांगीलाल सुंदेशा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभाग की ओर से दिए अभिनंदन-पत्र का वाचन किया। सेवानिवृत हुए डॉ. पंवार ने उनको दिए गए सम्मान के लिए चिकित्सालय परिवार का आभार जताया और कहा कि वे सरकारी नियमानुसार सेवानिवृत हो रहे हैं, दिल से विभाग को हर समय अपनी सेवा निःशुल्क देने का विश्वास दिलाया।
समारोह में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतलाल कच्छवाह, सोनोलोजिस्ट डॉ. वांकाराम चौधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल मुंदडा़, डॉ. हरीश खत्री, डॉ. अरविंद पटेल, डॉ. केआर मीणा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. जितेन्द्र जलंधरा, डॉ. पूजा पालीवाल, डॉ. नरेन्द्र चौधरी, डॉ. बन्नाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य उमाराम चौधरी, सहित समस्त स्टाफगण मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में जूरी रिसोर्ट बालोतरा में भव्य आयोजन रखा गया