35.4 C
Mathura
Wednesday, September 25, 2024

शिक्षण को मनोरंजक बनाने के लिए शैक्षिक भ्रमण जरूरीः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उठाया शैक्षिक भ्रमण का लुत्फ

मथुरा अभी न्यूज़ ( गौरव चतुर्वेदी ) राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उठाया शैक्षिक भ्रमण का लुत्फ
मथुरा। शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे छात्र-छात्राओं को अपने और दूसरों के अनुभव सीखने का अच्छा अवसर मिलता है। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आंखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। इससे उनके भ्रम और मिथ्या धारणाएं भी दूर होती हैं। इसी उद्देश्य को लेकर विगत दिवस राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा गया।
शैक्षिक भ्रमण की इस कड़ी में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को वृन्दावन स्थित कृष्णा फनलैंड तथा कक्षा छह से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं को झज्जर स्थित प्रतापगढ़ फार्म हाउस एण्ड रिजॉर्ट का भ्रमण कराया गया। अपने शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने जहां सैन्य प्रशिक्षण से सम्बन्धित क्रियाकलापों की जानकारी हासिल की वहीं ऊंट की सवारी, नौका विहार, आउटडोर गेम, इंडोर गेम आदि का भी जमकर आनंद लिया। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने दादा-दादी के समय की भूली-बिसरी विरासतों मसलन चक्की चलाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, चरखे द्वारा सूत कातने आदि का प्रत्यक्ष ज्ञान भी अर्जित किया। शैक्षिक भ्रमण से लौटे छात्र-छात्राओं ने जहां अपने अनुभव सुनाए वहीं ऐसे स्थलों पर बार-बार जाने की इच्छा भी जताई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर भेजना बहुत जरूरी है। इससे जहां बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान मिलता है वहीं वे विविध जलवायु, वातावरण, विकास, इतिहास, संस्कृति से भी रूबरु होते हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षण को अधिक से अधिक मनोरंजक, आकर्षक, रुचिकर बनाने के लिए ही राजीव इंटरनेशनल के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा जाता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं के दृष्टिकोण में विस्तार होता है, उनकी कल्पना शक्ति बढ़ती है। शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं में एक अनुभूति जागृत होती है तथा वे अपने राष्ट्र की विभिन्नताओं– इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार तथा प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान पाते हैं। शैक्षिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं में समूह में रहने की प्रवृत्ति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उठाया शैक्षिक भ्रमण का लुत्फ
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उठाया शैक्षिक भ्रमण का लुत्फ

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles