इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक
राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रियांशा उपाध्याय ने कांस्य पदक जीतकर मथुरा सहित समूचे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रियांशा ने सब-जूनियर कुमते केडेट वर्ग के 35 किलोग्राम भारवर्ग में यह सफलता हासिल की है।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर सोनिका वर्मा ने बताया कि नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप-2023 में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की होनहार छात्रा प्रियांशा ने सब-जूनियर कुमते में कांस्य पदक जीतकर समूचे उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रियांशी की इस सफलता से उसके माता-पिता तथा परिजन भी खुश हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्रा प्रियांशा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। खेल अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं कहे जा सकते, खेलों के माध्यम से बेहतर करिअर भी बनाया जा सकता है। डॉ. अग्रवाल ने प्रियांशी को शाबासी देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने प्रियांशा को बधाई देते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि वह प्रत्येक छात्र और छात्रा की अभिरुचि का ध्यान रखते हुए उसकी प्रतिभा को निखारें। राजीव इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा ही नहीं प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।
स्कूल की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने होनहार प्रियांशा को बधाई देते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं बल्कि हर गतिविधि में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ रहे हैं। प्रियांशा की यह सफलता सिर्फ मथुरा ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश के लिए गौरव की बात है