शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंट्रोल रूम चौराहे पर सोमवार देर शाम एक शख्स को कार सवार बदमाशों के द्वारा जबरन उठाकर अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है, सामने से पुलिस की गाड़ी आता देख कार सवार बदमाश युवक के सिर में तमंचे की बट मार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है.
पीड़ित सिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि वो गरीबों को खाना बांट रहा था, बंटी दीक्षित जबरन पैसे मांग रहा था. रास्ते में से उठा कर ले आए और बहुत मारा, कह रहे थे तेरा मर्डर करेंगे, उनके साथ में एक गाड़ी और थी. उस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सामने गाड़ी लगा दी और उन्होंने बचाया. नौरंगीलाल स्कूल के पास से उठाकर लाए थे उन लोगों ने बहुत मारा सिर में पिस्टल की बट मार दी, अपहरण करके ले जा रहे थे बोल रहे थे क्वार्सी इलाके में ले जाकर तेरा मर्डर करेंगे, मेरी उनसे कोई पुरानी रंजिश नहीं है.
वही इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन के अंतर्गत कठपुला से सिराज पुत्र छोटे को बंटी दीक्षित और उसके कुछ साथियों द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर कार में जबरन उसकी मर्जी के बगैर बिठा लिया था, जिसकी सूचना पर अलर्ट जारी किया गया. इस संदर्भ में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा एक गाड़ी को कंट्रोल रूम के सामने रोका गया, जहां पर आरोपी बंटी दीक्षित और उसके साथी भागने में कामयाब रहे, परंतु पुलिस द्वारा पीड़ित सिराज और गाड़ी को बरामद किया गया है. मेडिकल हेतु सिराज को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां पर उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है. सिराज द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बंटी दीक्षित उसका पूर्व परिचित है और 1 साल पूर्व यह बंटी दीक्षित की गाड़ी चलाया करता था हाल ही में 10- 15 दिन पूर्व बंटी दीक्षित द्वारा सिराज को गाड़ी चलाने हेतु बुलाया गया था, परंतु पैसों की सहमति न बनने के कारण बीच में विवाद हुआ था, इस संबंध में सबक सिखाने के उद्देश्य से बंटी दीक्षित द्वारा यह घटना कारित किया जाना उसके द्वारा बताया गया तथा वादी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.