मथुरा के थाना हाईवे इलाके में 12 दिन पूर्व हुई ढाबा संचालक लाखन चौधरी की हत्या के आरोपी भाड़े के शूटर रोहित चौधरी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है । घायल शूटर कान्हा उर्फ रोहित चौधरी पर 15 हज़ार का इनाम भी घोषित था बताया जाता है कि 12 दिन पूर्व थाना हाईवे इलाके में ढाबा संचालक लाखन चौधरी की उसके भाई सुरेन्द्र ने 88 लाख की रकम हड़पने के लिये शूटरों से मिलकर हत्या कराई थी इस मामले में अन्य बदमाशों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि शूटर रोहित उर्फ कान्हा पर 15 हज़ार का इनाम घोषित था जिसे मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है एसपी सिटी एम पी सिंह का कहना है कि ढाबा संचालक की हत्या के मामले में 15 हज़ार के इनामी शूटर रोहित उर्फ कान्हा को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
